23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर मद्यनिषेध विभाग सक्रिय, अबतक 13012 लीटर शराब जब्त

अबतक 13012 लीटर शराब जब्त

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा जिले में शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और सेवन से संबंधित सभी संवेदनशील स्थानों और अंतर्राज्यीय सीमा पर निरंतर छापामारी,गश्ती एवं वाहन जांच की जा रही है. इसी क्रम में जिलान्तर्गत विभिन्न थानाक्षेत्रों में 7 अक्टूबर तक शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण तथा सेवन करने वाले कुल 447 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल 13012.83 लीटर शराब और शराब का परिवहन कर रहे 35 वाहनों को जब्त किया गया. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त नीरज रंजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा अबतक कुल 21 अभियोग दर्ज कर 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा 615.28 लीटर शराब तथा 5 वाहनों की जब्त किया गया है. समेकित जांच चौकी, दालकोला (डंगराहा) में पालीवार गठित टीम द्वारा पड़ोसी राज्य से आनेवाले वाहनों की निरंतर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel