36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बनमनखी में सरकारी योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

बनमनखी

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड मुख्यालय के पीटीए सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने की. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, सहकारिता विभाग के अधिकारी निखिलेश कुमार, लेवर इंस्पेक्टर पवन शर्मा,प्रखंड कृषि विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रेम प्रकाश तथा बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर तथा प्रखंड के 24 पंचायतों के समिति सदस्य,मुखिया शामिल हुए. समीक्षा बैठक में कुछ विभाग के अधिकारी के शामिल नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने एकस्वर से नाराजगी जतायी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. बैठक में मुख्य तौर पर मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, षष्ठी व पंचम वित्त आयोग द्वारा चयनित योजनाओं की प्रगति तथा राजस्व की समीक्षा की गई.बैठक में सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजना का काम साल भर से बाधित होने का मामला गरमाया.जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकारी फंड में रुपया रहने के बावजूद योजना नहीं खुल रही है. वहीं कचहरी बलुआ के पंचायत समिति सदस्य राजीव राजा ने कहा कि 4 वर्ष में पश शेड,बकरी शेड योजना के निर्माण कार्य में एक भी ईंट से कचहरी बलुआ पंचायत में नहीं हुआ है. वहीं प्रखंड के कई पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से संचालन नहीं होने का मुद्दा उठाया. सभी योजनाओं में पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों तथा सचिव को समन्वय स्थापित कर योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. पंचायतों के चौक चौराहे पर हाइमास्ट लाइट, आरओ वाटर, स्ट्रीट लाइट,जिम के कार्य हेतु प्रस्ताव लिया गया.मनरेगा में मजदूरों की लंबे समय से भुगतान नहीं होना का मुद्दा भी बना रहा.संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel