एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय में भव्य कार्यक्रम
पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में पूर्णिया जिला के भाजपा कार्यालय बनभाग में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विजय उत्सव मनाया तथा संगठन की मजबूती और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम में एनडीए के निर्वाचित विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. अपने संबोधन में पूर्णिया जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि एनडीए का कोई मुकाबला नहीं है. जनता ने विपक्ष को पूरी तरह खारिज कर दिया है. जनविश्वास को बनाये रखते हुए भाजपा संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर निरंतर जनहित के कार्य करती रहेगी. यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन की जीत है. कार्यक्रम में जिले के जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, मंच एवं मोर्चा पदाधिकारी, प्रकोष्ठ संयोजक/सह-संयोजक, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी आदि मौजूद थे.डॉ दिलीप जायसवाल का होगा अभिनंदन
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत से गठन होने वाली नयी एनडीए सरकार की खुशी में आयोजित जश्न समारोह तथा आगामी सात दिसंबर 2025 को बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के पूर्णिया कला भवन में अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

