पूर्णिया. जिला अंडर -19 चैंपियनशिप क्रिकेट मैच का मुकाबला बरसौनी एकौआ स्थित केएनसीए ग्राउंड में खेला गया. यह मैच प्रेसिडेंट इलेवन एवं सेक्रेटरी इलेवन के बीच खेला गया. प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 240 रन बनाये. खिलाड़ी अहसास ने 94 बॉल पर 111 रन, शौर्य ने 85 बॉल पर 37 रन, स्वजय ने 31 बॉल पर 24 रनों का योगदान दिया. वहीं कुल स्कोर में अतिरिक्त 37 रनों का योगदान रहा. सेक्रेटरी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव और शैख़ ने तीन-तीन विकेट, राहुल और अमृत ने एक-एक विकेट का लिये. दूसरी ओर 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेक्रेटरी इलेवन की ओर से अबू ने 25 गेंद पर 20 रन और समर ने 54 गेंद में 29 रन बनाये इनके अतिरिक्त शेष खिलाड़ी टीम के लिए कुछ विशेष रन नहीं जोड़ पाए. सेक्रेटरी इलेवन की टीम 34.5 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना सकी और 129 रन से मैच हार गई. प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष और नवाजिश ने दो-दो विकेट एवं नसीम ने तीन विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अहसान को दिया गया. निर्णायक की भूमिका प्रियांशु और शिवम निभा रहे थे जबकि स्कोरर की भूमिका में थे मोनू.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

