11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़बनैली मेला ग्राउंड में 15 दिवसीय गणपति महोत्सव को लेकर जोरों पर तैयारी

गढ़बनैली मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणेश पूजा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को आयोजन कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई.

कसबा. गढ़बनैली मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणेश पूजा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को आयोजन कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में गणपति पूजा महोत्सव की अबतक की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी एवं नयी कमेटी का गठन कर विस्तार किया गया. महोत्सव आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष 15 दिवसीय गणपति महोत्सव में विधिवत गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या, आरती और महाप्रसाद का भोग मुख्य रूप में शामिल हैं. इसके अलावा विसर्जन की शोभायात्रा भी आकर्षण का केंद्र बनेगी. उन्होंने बताया कि महागणपति पूजा महोत्सव इस बार 15 दिवसीय रखा गया है. 11 सितंबर को मटकी फोड़ का भी आयोजन होगा. वहीं 15 दिवसीय भव्य मेला में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष रतेश आनंद, लक्ष्मण सिंह, सचिव राज प्रकाश विद्यार्थी उर्फ टुनटुन यादव, धर्मानंद यादव, कुमार आर्यमन, मनोज सिंह, पवन यादव आयोजक रोहित नंदन सिंह, नवीन कुमार राय, कोषाध्यक्ष हीरालाल यादव, राजीव सोनी, निगरानी समिति पंकज यादव, लक्ष्मण मंडल, शिवम महतो, छोटू यादव, शैलेश कुमार, व्यवस्थापक विकास यादव, तारकेश्वर मंडल, श्याम पोद्दार, संजीव यादव, शैलेंद्र यादव, रंजीत महतो, गोल्डेन यादव, सौरव राय, पप्पू यादव, माधव राव सिंधिया, मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार गब्बर, कुमार गौरव पंकज, रोहित कुमार चटर्जी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel