मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने का कार्य जिले में अब अंतिम चरण में है. बताते चलें कि 25 नवम्बर को ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन एवं बीते 10 दिसंबर तक दावा आपत्ति पेश करने की तिथि समाप्ति के बाद 30 दिसम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है. जिले में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित पदाभिहित पदाधिकारियों के कार्यालयों में प्रपत्र 18 में आवेदन लिए गए थे. इसके तहत लोगों ने ऑन लाईन एवं ऑफ लाइन दोनों ही तरह से आवेदन दिया था. 25 नवंबर को ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के पूर्व तक कुल 9 हजार 663 लोगों ने निर्वाचक के रूप में शामिल होने के लिए अपने आवेदन दिए थे. वहीं दावा आपत्ति अवधि के दौरान नाम जोड़ने के लिए 2 हजार 907 लोगों ने अपने आवेदन दिए जबकि नाम एवं पता सुधार के लिए 23 और नाम हटाने के लिए कुल 35 लोगों ने अपना आवेदन समर्पित किया. इधर 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर प्राप्त आवेदनों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. वहीं जिले में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिले में 15 केन्द्रों पर की जायेगी मतदान की व्यवस्था अवर निर्वाचन पदाधिकारी निखिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधान परिषद् के तहत कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 14 जिले शामिल हैं इसके लिए कुल 173 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इनमें पूर्णिया जिले में मतदान के लिए कुल 15 स्थानों पर मतदान की व्यवस्था की जायेगी. पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंडों के अलावा पूर्णिया नगर निगम में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बोले अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची की तैयारी बारीकी से की जा रही है. ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन एवं दावा आपत्ति की समय सीमा की समाप्ति के बाद अब निर्वाचक सूची को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है. यह कार्य आगामी 25 दिसमबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा. 30 दिसम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. सुजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन सह नोडल पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

