पूर्णिया. दिवाली और धनतेरस के महीने के शुभ अवसर पर पूर्णिया स्थित प्रकाश टोयोटा ने एक अभूतपूर्व व्यावसायिक उपलब्धि हासिल करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रकाश टोयोटा ग्रुप ने अक्टूबर के महीने में 198 गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की, जिसने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर पैदा कर दी. इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाने और कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को बरसोनी स्थित एन एच 31 पर प्रकाश टोयोटा शोरूम परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जेनरल मैनेजर ब्रजेश कुमार ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी गाड़ियों में की गई जीएसटी कटौती का ग्राहकों ने भरपूर लाभ उठाया, जिसके परिणामस्वरूप अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड खरीदारी हुई और प्रकाश टोयोटा 198 गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा छू सका. मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रकाश ने कहा कि यह उपलब्धि टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है. उन्होंने बेहतरीन कार्य करने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. श्री प्रकाश ने भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रकाश थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध बिजनेसमैन नवीन सिंह और निपेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे, समारोह में पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा, और सुपौल के प्रकाश टोयोटा के कर्मी मौजूद थे. मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रकाश ने घोषणा की कि अगले दिन भागलपुर, बांका और खगड़िया में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह रिकॉर्ड बिक्री न केवल प्रकाश टोयोटा के लिए, बल्कि पूरे पूर्णिया क्षेत्र के ऑटोमोबाइल व्यापार के लिए एक मील का पत्थर है. फोटो. 13 पूर्णिया 11- समारोह में उपस्थित प्रकाश टोयोटा ग्रुप के पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

