विश्व एड्स दिवस पर पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर इस वर्ष की थीम के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस इकाई ने किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बैद्यनाथ प्रसाद, पीएचसी अमौर ने एचआइवी/एड्स के प्रति जागरूकता, रोकथाम, प्रारंभिक पहचान तथा इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने पर विस्तृत जानकारी साझा की. उनके व्याख्यान से छात्रों को वैज्ञानिक तथ्यों एवं वास्तविक अनुभवों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. कार्यक्रम के संयोजक प्रो यदेश कुमार पाठिक आरआरसी एवं एनएसएस नोडल अधिकारी ने पूरे आयोजन का सफल नेतृत्व किया. इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने जागरूकता, रोकथाम और सहयोग के संदेशों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया. छात्रों के पोस्टरों ने समाज में एचआइवी/एड्स के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया. प्राचार्य प्रो मनोज कुमार ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हमें सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है. उन्होंने छात्रों के उत्साह एवं रचनात्मक भागीदारी की सराहना की तथा उन्हें समाज में वैज्ञानिक जानकारी और जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का समापन प्रतिभागी छात्रों की सराहना एवं एड्स जागरूकता फैलाने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

