पूर्णिया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में स्वीप कोषांग के संबंधित अधिकारियों द्वारा पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र में गहन मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के मार्गदर्शन में सभी प्रखंडों के जीविका, स्वास्थ्य, कल्याण विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सेवा मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित किया गया और जागरूकता बैठक की गयी.सेवा मतदाताओं को पोस्टल वैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी गयी. सातों विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित कुल 13 लो वीटीआर वाले बूथों पर सभी मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करते हुए बताया गया कि लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

