पूर्णिया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर शहर के सभी थाना और टीओपी में विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.जिला के पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थानों में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया. जयन्ती के अवसर पर जिला के थानों में सभी कर्मियों को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गयी.फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी में भी देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ.इस अवसर पर टीओपी प्रभारी राज नंदनी ने सभी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई.शपथ का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति स्वयं को समर्पित करना और सरदार पटेल के आदर्शों का पालन करना रहा.राज नंदनी ने सरदार पटेल के महान योगदान को याद करते हुए सभी को भारत की आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया.टीओपी प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

