पूर्णिया. दिवस विशेष पर सामूहिक पर्यावरण संरक्षण संकल्प एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यवेक्षण गृह प्रांगण के बाल कल्याण समिति कार्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन सुमित प्रकाश एवं पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सुमित प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक और सामयिक जरूरत बताते हुए कहा कि प्लास्टिक नहीं, प्रकृति चुनें. इस विश्व पर्यावरण दिवस पर कपड़े से बने बैग को अपनाएं और स्वच्छ, हरित धरती की ओर एक कदम बढ़ाएं. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने नयी पीढ़ियों के बेहतर कल को सुरक्षित रखने केलिए पर्यावरण की सुरक्षा को अति आवश्यक बताया. बाल कल्याण समिति के सौजन्य से दर्जनों फलदार पौधे सीडब्लूसी परिसर में लगाए गये. पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के दिशा में सकारात्मक पहल है. इस अवसर पर युवा समाजसेवी रवि रंजन, श्वेता कुमारी, अमृता कर्ण, पिंटू साह, अंगद कुमार, हरिनंदन कुमार समेत सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है