पूर्णिया. सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किय और पौधरोपण किया. मौके पर अध्यक्ष डॉ अजीत ने कहा कि पूर्णिया का अर्थ पूर्ण अरण्य यानी पूरी तरह से पौधा से आच्छादित लेकिन विगत 20 वर्षों से अंधाधुंध पौधे की कटाई के कारण पूर्णिया शहर ग्लोबल वार्मिंग का शिकार हो गया है. मिनी दार्जिलिंग कहे जाने इस जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ने लगी है. इसके लिए प्रशासन के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा. पौधा लगाने के साथ ही पौधा कटाई करने पर रोक लगाना होगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता.उन्होंने कहा कि पर्यावरण का मानव कल्याण से गहरा संबंध है. उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय जागरूकता और प्रबंधन को बढ़ावा देना भी महत्वपूर्ण है. इस मौके पर सहयोग सदस्य डॉ के.के. चौधरी, राजा कुमार, रोशन कुमार, सुरेश मुखिया, रीमा कुमारी, नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी, मनी गोस्वामी, मुकेश कुमार, अभिजीत कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है