21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यपालक पदाधिकारी ने की पीएम आवास योजना की भौतिक जांच

कसबा

कसबा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि प्राप्त कर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के यहां अधिकारी जांच के लिए पहुंच रहे हैं. गृह निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर नोटिस भी जारी किया जा रहा है. मंगलवार को नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जायसवाल ने वार्ड संख्या 12 में लाभुकों के यहां पहुंच गृह निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान सुस्त गति से निर्माण कार्य करने वाले लाभुकों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का आदेश दिया. प्रथम किस्त की राशि लेकर अभी तक निर्माण कार्य नहीं शुरू करने वाले लोगों के विरुद्ध आवास पर्यवेक्षक को नोटिस भेजने का आदेश दिया . पीएम आवास योजना के कनीय अभियंता ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई है. इसमें लिंटर्न स्तर तक गृह निर्माण करने वाले लाभुकों को द्वितीय किस्त और गृह निर्माण की अंतिम रूप ढलाई करने वाले लाभुकों को तीसरे किस्त की राशि भेजी जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारीदीपक कुमार जायसवाल ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहली या दूसरी किस्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करने वाले लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी. जांच में ऐसे लाभुकों को चिह्नित किया जाएगा. फिर ऐसे लाभुकों को नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस भेजने के बाद भी अगर काम प्रारंभ नहीं करेंगे तो सभी लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सरकारी राशि की पूरी वसूली सुनिश्चित की जाएगी. परिषद ने इन लाभुकों की सूची कार्यालय के सूचना पट पर भी प्रकाशित करेगी ताकि वार्ड स्तर पर स्थिति स्पष्ट रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel