ग्रीन पूर्णिया व वनविभाग संग न्यायिक पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण
कोर्ट परिसर के साथ पूर्णिया रेलवे जंक्शन पर भीग्रीन पूर्णिया ने लगाए पौधे
पूर्णिया. पर्यावरण दिवस पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पहल पर ग्रीन पूर्णिया और वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से पौधरोपण किया गया. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया कुमार चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कोर्ट परिसर में पौधरोपण के दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस साल पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोर्ट परिसर में पौधे लगाए गए हैं. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.पौधे लगाने के साथ लें उसे बचाने की जवाबदेही: डा. एके गुप्ता
इधर, ग्रीन पूर्णिया की टीम ने व्यवहार न्यायालय परिसर के अलावा पूर्णिया रेलवे जंक्शन में भी पौधरोपण किया. डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में संस्था के सदस्य पूर्णिया रेलवे जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार के साथ मिलकर छायादार पेड़ों के पौधे लगाए. इसमौके पर अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस बार पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को केवल पेड़ लगाने का ही नहीं बल्कि उन्हें बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए. डॉ. गुप्ता ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिकांश लोग पौधरोपण करते हैं पर देखभाल के अभाव में पौधे सूख जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पेड़ लगाने के साथ उन्हें बचाने की भी जिम्मेदारी लेनी होगी. तभी जाकर उद्देश्य पूरा हो सकेगा. इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने वर्षा जल संचयन और जल सरंक्षण के तरीकों पर भी विचार करने कीजरुरत बतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है