पूर्णिया. उमस और गर्मी से राहत नहीं. मंगलवार को आसमान दिन भर आग उगलता रहा. भीषण गर्मी से आम लोग बेहाल और परेशान रहे. मौसम का पारा मंगलवार को 38 डिसे. पार कर गया. हालांकि विशेषज्ञों ने बुधवार तक इस गर्मी से राहत की उम्मीद जतायी है पर लोग इस तरह की भीषण गर्मी से सहम गये हैं. मंगलवार को मौसम का तापमान एक से दो डिसे. तक चढ़ गया जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़त बनी रही. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को मौसम में बदलाव आ सकता है. इस बीच पूर्णिया मे मौसम का अधिकतम तापमान 38.0 डिसे. रिकार्ड किया गया पर रीयल फीलिंग 40 डिसे. से कम नहीं थी. मौसम का न्यूनतम तापमान 29.0 डिसे. रिकार्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटे बाद मौसम करवट ले सकता है जिससे प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मंगलवार की शुरुआत ही सूरज की तल्खी के साथ हुई. सुबह सवा पांच बजे के करीब सूर्य की लालिमा देख ही कई लोगों ने दिन की गर्मी का अंदाजा लगा लिया था. साढ़े छह बजे से ही सूरज के तेवर इतने तल्ख हो गये कि गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया. सुबह आठ बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया और लोग परेशान हो उठे. दरअसल, बिजली की ट्रिपिंग और उपर से शरीर को झुलसाने वाली धूप और अजीब सी उमस वाली गर्मी के कारण शहरवासी न केवल परेशान हैं बल्कि इस आशंका से भी सहमे हुए हैं कि यही हाल रहा तो आगे क्या होगा. बीते सोमवार को दिन और रात लोगो ने इसी बेहाली के बीच बितायी जबकि मंगलवार का दिन भी इसी तरह गुजरा. इस बीच तेज धूप के कारण हर तबका परेशान हुआ. परेशानी की एक वजह बिजली की बाधित आपूर्ति भी रही. भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है