धमदाहा एसडीओ ने रूपौली अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण पूर्णिया. अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहाअनुपम कुमार ने रूपौली प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संचालित विभिन्न सेवाओं और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया. विशेष रूप से आरटीपीएस काउंटर एवं आधार सेंटर की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई, जहां सेवा प्रदायगी की स्थिति, आम जनता को मिल रही सुविधाओं तथा कार्यों की समयबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया.इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित शनिवारीय बैठक में भाग लिया गया. इस बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. उन्होंने अपने-अपने भूमि विवाद संबंधी मामलों को सामने रखा. पदाधिकारी ने सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना तथा प्रत्येक मामले की गंभीरता को समझते हुए उसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने संबंधित राजस्व कर्मियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित भूमि विवाद मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए और आम लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो. निरीक्षण के दौरान सुशासन, पारदर्शिता तथा जनहित को सर्वोपरि रखने पर भी बल दिया गया.इस प्रकार, अनुमंडल पदाधिकारी का यह निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही बढ़ाने तथा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

