14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनरेटर के अभाव में पार्ट थ्री के रिजल्ट में देरी

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की अजीबोगरीब व्यवस्था है. प्रशासनिक विभाग में बिजली जाते ही जनरेटर चलता है और परीक्षा विभाग को जनरेटर की सुविधा ही नदारद है. यही वजह है कि स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट देने में विवि परीक्षा विभाग को अनावश्यक देर हो रही है. दरअसल, विवि परीक्षा विभाग ने 31 जुलाई को स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट घोषित किया. इसके बाद वह स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट देने में युद्धस्तर पर जुट गया. हालांकि तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गयी जिससे विवि परीक्षा विभाग का काम भी अटक गया. अब जबतक बिजली विभाग की ओर से बिजली नहीं दी जाती है तबतक पार्ट थ्री के परीक्षाफल का कार्य बाधित रहेगा. जानकारी के अनुसार, विवि परीक्षा विभाग की ओर से जनरेटर के लिए प्रस्ताव अग्रसारित किया गया है, हालांकि यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है. यह बात दीगर है कि इस बीच पदाधिकारियों के लिए वाहन खरीदने के बारे में पूर्णिया विवि ने काफी गंभीरता से काम किया है. इधर, स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट बारे में पूछे जाने पर विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट को लेकर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा था. आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. बिजली आपूर्ति ठीक होते ही पुन: स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट पर फोकस किया जायेगा. फोटो. 2 पूर्णिया 2 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें