प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत के दिवानगंज निवासी पैक्स अध्यक्ष रूपेश यादव की मां गुरुवार को पूर्णिया- कटिहार सड़क मार्ग के मटिया चौक के पास बाइक से गिर गई थी. इस घटना में उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव दिवानगंज स्थित उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विवेका यादव, सुमित यादव, बबलू भगत, सुडु यादव, राहुल सिंह, अरुण यादव, करण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

