16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएलएम कॉलेज में अभिविन्यास कार्यक्रम कल, वाराणसी से आएंगे मुख्य वक्ता

वाराणसी से आएंगे मुख्य वक्ता

प्रतिनिधी,बनमनखी. बनमनखी के गोरेलाल मेहता कॉलेज में आगामी चार दिसंबर को एकदिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम का मुख्य विषय कलात्मक अभिव्यक्तियों में विचार-ऊर्जा, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण है.यह विषय छात्रों के शैक्षणिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी के ड्रामा क्लब के सह-समन्वयक डॉ. विजय यादव छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे.इसके अलावा बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के मनोविज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. कल्याणी साह भी अपने महत्त्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगी.इस अभिविन्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. प्रवीण झा करेंगे. कार्यक्रम गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय के संरक्षण में आयोजित होगा.प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरक और व्यक्तित्व विकास में सहायक साबित होगा. इस कार्यक्रम के समन्वयक की जिम्मेदारी मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रणविजय कुमार को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel