पूर्णिया. सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट (प्रशासन) जनार्दन मिश्रा के निर्देशन में बुधवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नागरिकों में नागरिक भावना तथा व्यवहार में सुधार लाने और उनमें सार्वजनिक संपत्ति,परिवहन अवसंरचना,सार्वजनिक स्थानों आदि के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है. इसके लिए सभी सीएपीएफ को अपने कार्यालय और आवासीय परिसरों में तथा उसके आस-पास 24 नवंबर से 30 नवंबर तक एक सप्ताह का जागरूकता अभियान चलाने के लिए दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके तहत स्थानीय बाल मध्य विद्यालय लंका टोला पूर्णिया के छात्र, छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिका के साथ वृहत स्वच्छता अभियान आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य आम जन-मानस के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है. इस कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कर्मियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

