पूर्णिया. सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के प्रांगण में मंगलवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बल मुख्यालय के वार्षिक कार्य योजना के तहत संदीक्षा सदस्यों का चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया.इस आयोजन में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा प्रतिभा कुमारी एवं उनके साथ पहुंचे चिकित्सा दल के द्वारा संदीक्षा सदस्यों का स्वास्थ्य जांच किया गया.साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये.सभी संदीक्षा सदस्यों ने मातृ दिवस पर अपने अपने विचार रखे.इसके बाद उपाध्यक्ष द्वारा संदीक्षा मीटिंग का समापन किया गया.उक्त जानकारी सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय के सहायक कमांडेंट (प्रचार अधिकारी) शंभू नाथ बर्मन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है