पूर्णिया. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी परिवार नियोजन सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लोगों को संबंधित परिवार नियोजन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के बायसी प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चोपड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बायसी डॉ अहमर हसन ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़े के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चोपड़ा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधाओं में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी सुविधाओं के साथ साथ अस्थायी सुविधाओं के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी विकल्पों का लाभ उठाने की जानकारी उपलब्ध कराई गई. मेले में उपस्थित लोगों को सभी परिवार नियोजन विधि के लाभ, सुरक्षा और उपयोग की प्रक्रिया को समझाया गया जिससे कि स्थानीय लोगों द्वारा परिवार नियोजन के सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए परिवार को नियंत्रित और स्वस्थ्य रखा जाये. बीएचएम किंकर घोष ने बताया कि परिवार नियोजन मेला में इच्छुक दम्पत्तियों की पहचान करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयुक्त स्वास्थ्य संस्थान में परिवार नियोजन के सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठने के लिए रेफर किया गया. बीएचएम किंकर घोष ने कहा कि मेले के माध्यम से समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

