8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में पीजी नामांकन के बीच फ्रेश अप्लाई करने का मौका

पूर्णिया विवि

– 16 व 17 नवंबर को अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पीजी नामांकन के बीच फ्रेश अप्लाई करने का मौका छूटे हुए छात्रों को मिलेगा. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार ने बताया कि जो आवेदक अभी तक पीजी सत्र 2025 2027 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, उन्हें 16.11.2025 से 17.11.2025 तक नया आवेदन करने का अवसर अंतिम रूप से दिया जा रहा है. पीजी सत्र 2025-2027 में आवेदन सुधार और नया आवेदन का अंतिम अवसर प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन तिथि को अंतिम रूप से 15 नवंबर विस्तारित की गयी है. जिन आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई थी, वे भी अपने लॉगिन आइडी से दिनांक 16.11.2025 से 17.11.2025 के बीच सुधार कर सकते हैं. 18 से 23 तक बीसीए की परीक्षा विवि मीडिया पदाधिकारी सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि पूर्णिया विवि की ओर से 18 नवंबर से 23 नवंबर के बीच बीसीए सेकेंड, फोर्थ और सिक्स्थ सेमेस्टर की परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए बीएमटी लॉ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. आठ कॉलेज में डीएस कॉलेज कटिहार, केबी झा कॉलेज कटिहार, जीएलएम बनमनखी, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पीएसडी हरदा, केएसएचपीटीटी कटिहार, एनडीसी रामबाग के छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel