पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर सोमवार को गुलाबबाग स्थित एसएसटी सनौली चौक द्वारा वाहन जांच के क्रम में एक लाख रुपये जब्त किया गया. सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अररिया जिले के रहनेवाले एक व्यक्ति से एक लाख रुपये नगद बरामद की गयी है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व भी पूर्णिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से एक लाख 20 हजार रुपये जब्त की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

