श्रीनगर. थाना पुलिस ने तीन लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चुलाई शराब का धंधेबाज मनोज कुमार प्रखंड के खूंटी धुनेली वार्ड संख्या एक मखनाहा गांव का निवासी है. थाना कांड संख्या 19/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी अभियान में शेखर कुमार, श्याम नंदन कुमार, बुधन कुमार, उमेश नाथ पांडे धर्मेंद्र कुमार सहित महिला पुरुष पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है