8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

बनमनखी प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया राजेश कुमार झा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

पिपरा पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों में से 13 ने दिया संयुक्त आवेदन

बनमनखी. बनमनखी प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया राजेश कुमार झा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पिपरा पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों में से 13 वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन पत्र सौंपा. प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपे गये आवेदन में वार्ड सदस्यों ने कहा कि पंचायत के कुल 13 वार्ड सदस्य उपमुखिया की कार्यशैली एवं व्यवहार से अत्यंत क्षुब्ध और आहत हैं. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि उपमुखिया द्वारा लगातार पंचायत कार्यों में मनमानी, भेदभाव एवं अनियमितता बरती जा रही है, जिससे पंचायत का सुचारु संचालन बाधित हो रहा है. इस कारण पंचायत के उपमुखिया के प्रति वार्ड सदस्यों का विश्वास पूरी तरह समाप्त हो चुका है और वे सर्वसम्मति से उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं.

वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के जो प्रमुख कारण गिनाये हैं, उनमें वार्ड सदस्यों के साथ लगातार भेदभावपूर्ण व्यवहार करने, पंचायत योजनाओं में अनियमितता एवं धांधली करने, वार्ड सदस्यों के साथ असहयोगात्मक एवं अनुचित व्यवहार करने, पंचायत कार्यों में समन्वय एवं तालमेल का अभाव, अभिकर्ताओं से मिलीभगत कर विभागीय नियमों के विरुद्ध योजनाओं का संचालन करने और पंचायत की कार्यकारिणी बैठक नियमित रूप से आयोजित नहीं करना शामिल है. अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में जिन वार्ड सदस्यों के नाम हैं, उनमें जितेंद्र ऋषि (वार्ड 10), आरती देवी (11), मो जफीर (02), अरुली देवी (14), दयानंद यादव (12), विरेंद्र महतो (07), मंजू देवी (04), बेचन मल्लाह (05), डोमी ततमा (06), छबर ऋषि (08), सुभद्रा कुमारी (03), जाबो खातुन (13) एवं सुनीता देवी (01) के नाम शामिल हैं. मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस आशय का एक आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन पर आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद : उप मुखिया

13 वार्ड सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर उप मुखिया राजेश कुमार झा ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह साजिश व निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि उप मुखिया को मुखिया द्वारा कोई योजना की जानकारी दी जायेगी, तभी तो हम वार्ड सदस्यों को बतायेंगे. उन्होंने कहा की हम योजना तो नहीं चला रहे हैं, जो वार्ड सदस्य को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel