पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. विधायक खेमका ने कहा पटना बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन ने बिहार सरकार में मंत्री के रूप में कई बार सफलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया है तथा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी के रूप में भी संगठनात्मक कार्यों को मजबूती प्रदान किया है. उनका लंबा संगठनात्मक अनुभव, सरल व्यवहार और युवा ऊर्जा पार्टी के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में नितिन नवीन के नेतृत्व से संगठन का और अधिक विस्तार होगा तथा पार्टी और अधिक सशक्त बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के एक कर्मठ बेटे को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्व देकर केंद्रीय नेतृत्व ने पूरे बिहार का मान बढ़ाया है. विधायक विजय खेमका ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नवीन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व मे संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

