पूर्णिया. जदयू के वरिष्ठ नेता सह खुदरा उर्वरक संघ के प्रदेशाध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने बिहार के नवनिर्वाचित कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कृषि मंत्री और कुशवाहा की बीच किसान और खुदरा विक्रेताओं को लेकर मंत्रणा भी हुई. श्री कुशवाहा ने कहा पूरे बिहार में एनडीए सरकार की लहर है. हमारे नेता नीतीश कुमार पर कोई दाग तक नहीं लगा पाया है. श्री कुशवाहा ने कहा कृषि क्षेत्र में खुदरा विक्रेताओं और किसानों को हो रही परेशानी से कृषि मंत्री को अवगत भी करवाया गया है.आने वाले समय में पूरे बिहार के खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेताओं की बैठक होगी इसमें कृषि मंत्री को बुलाने पर विचार किया जाएगा. उक्त जानकारी खुदरा उर्वरक संघ के प्रधान महासचिव भरत कुमार भगत ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

