श्रीनगर. राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष व खोखा दक्षिण पंचायत के फरीयानी गांव निवासी मो मुख्तार आलम ने बताया कि वर्तमान समय में भयमुक्त चुनाव कराया गया. इसके लिए चुनाव आयोग व बिहार के सभी चुनाव प्रभारी धन्यवाद के पात्र हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10वीं बार राज्य की बागडोर लेने पर उन्होंने खुशी जाहिर की. वर्तमान सरकार से बिहार के किसानों का ऋण माफ करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों के हित में अब तक जो काम हुआ वह काबिले तारीफ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

