पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि कोई चाहे कितना भी माहौल बना ले, सीमांचल की सभी सीटों पर भाजपा एनडीए गठबंधन की ही जीत होगी और पूर्णिया तो हमारा गढ़ है इसे जीतेंगे ही. महागठबंधन बुरी तरह से हारने वाली है. उनकी टीम में प्लेयर नहीं है तो अखिलेश यादव को बुला रहे हैं लेकिन प्रकृति भी उनका साथ नहीं दे रही है. कसबा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी नितेश सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे श्री हुसैन ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि कसबा सीट पर एनडीए ने एक बढ़िया और प्रोग्रेसिव शख्स को अपना उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत से लोजपा प्रत्याशी नितेश जी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा हमलोग कम समय में ज्यादा काम करने वाले लोग हैं. विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश है. उनका समीकरण सीमांचल में पूरी तरह फेल हो गया है. विपक्ष के एमवाय समीकरण पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा न मुख्यमंत्री का पद न उप मुख्यमंत्री का पद तो सीमांचल में वोट किस मुंह से मांग रहे हैं. इस बार सीमांचल में माय समीकरण ध्वस्त होगा. सभी सीटों पर एनडीए चुनाव जीतने वाली है. महागठबंधन को जीरो पर आउट कर देंगे. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा ओवैसी साहब पहले हैदराबाद और तेलंगाना में मुस्लिमों को अधिकार दिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

