23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में वोट चोरी से बनी है एनडीए की सरकार : जितेंद्र

नयी दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में शामिल हुए कांग्रेस नेता

नयी दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में शामिल हुए कांग्रेस नेता पूर्णिया. नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में पूर्णिया सदर विधानसभा 62 से महागठबंधन समर्थित पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली में शामिल होने के लिए जितेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ एक दिन पूर्व ही दिल्ली पहुंच गए थे. जितेंद्र यादव ने कहा कि वे पूर्णिया सदर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी थे और उसे कुल 95 हजार मत मिले थे जो अबतक पूर्णिया सदर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों को मिले मतों में सर्वाधिक रहा. इतना ही नहीं, पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में निकटम प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशियों में मुझे सर्वाधिक मत मिले. जब मैंने पूर्णिया में समीक्षा बैठक कर अपने साथियों से जानना चाहा कि आखिर हार क्यों हुई तो सबों ने माना कि यह परिणाम अप्रत्याशित है. महिलाओं के खाते में 10 हजार और पेंशन की राशि वोटिंग से एक दिन पहले खाता में भेजा जाना हार की वजह रही लेकिन, मेरा मानना है कि कहीं न कहीं वोट की चोरी हुई है. वह ऐसे कि जिन मतदान केंद्रों पर सामाजिक और दलीय समीकरण के अनुसार भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं मिलना चाहिए था वहां भी भाजपा को उम्मीद से अधिक वोट मिले हैं. मेरा मानना है कि बिहार में वोट चोरी से एनडीए की सरकार बनी है. निश्चित रूप से इसमे इवीएम की मदद ली गई है. ऐसे में यह जरूरी है कि भविष्य के चुनाव बैलेट से कराएं जाएं ताकि देश में लोकतंत्र का चीरहरण रोका जा सके. इस दिशा में इंडिया गठबंधन को मिलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel