– गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में मनाया गया एनसीसी डे जानकीनगर. गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के परिसर में शनिवार को एनसीसी डे का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता और अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एनसीसी जैसे संगठन युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं. एनसीसी पदाधिकारी डॉ रमीज अहमद ने छात्रों को एकता, अनुशासन और सामाजिक योगदान के महत्व को बताया. एनसीसी कैडेट्स ने पूरी ऊर्जा के साथ मार्च-पास्ट, सलामी और परेड का प्रदर्शन किया. प्रशिक्षकों ने कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण और टीम वर्क के महत्व पर विशेष बल दिया. उन्होंने बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व और समाज सेवा की भावना विकसित करना है. कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पौधरोपण और स्वच्छता अभियान भी रहा. कैडेट्स ने पूरे महाविद्यालय परिसर को साफ किया. साथ ही कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प दोहराया. कैडेट्स ने परिसर में कई तरह के फलदार पौधे भी लगाए. भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कैडेट्स ने एनसीसी के इतिहास, महत्व और उपलब्धियों पर विचार साझा किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

