पूर्णिया में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद-उल-अजहा
ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई नमाज
पूर्णिया. कुरबानी का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद शनिवार को शांति एवं सौहादर्पूर्ण माहौल में मनाया गया. इस मौके पर अल्लाह की खिदमत में बकरों की कुर्बानी दी गई. इससे पहले ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने पहुंच कर अल्लाह की इबादत की और सजदा करनते हुए देश में अमन शांति, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी. इस दौरान अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले मिले और मुबारकबाद दी. ईद-उल-अजहा को लेकर सबसे पहले होस्पीटल कैम्पस के ईदगाह में तमाम मुसलमान भाई इकट्ठा हुए जहां अकीदत के साथ नमाज अदा की गई. इसके बाद सज्जादिया ईदगाह और फिर खजांची जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई. उधर, अरबिया कालेज, माधोपाड़ा, मधुबनी मस्जिद,लालगंज ईदगाह, ओली टोला ईदगाह, खुश्कीबाग मस्जिद, गुलाबबाग और सिटी मस्जिद में भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की गई.इस मौके पर पारम्परिक परिधानों से सजे लोगों ने गले मिलकर न केवल बधाइयां दी बल्कि एक-दूजे की तरक्की के लिए दुआएं भी मांगी. इस अवसर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी भागीदारी निभायी और सौहार्द का माहौल बनाया. खास कर बच्चों का उत्साह चरम पर था. इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा के लिए जहां अलग-अलग दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी वहीं संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल भी तैनात किए गये थे.
बकरीद को लेकर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
पूर्णिया. जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर पूरे जिले में एहतियात बरतते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. वैसे, पहले ही इसके लिए एक तरफ जहां जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया था वहीं सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बलों को तैनात किया गया था. इसके साथ ही जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखंड के अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी का निर्देश था . बकरीद के दौरान किसी तरह की अशांति और दुर्व्यस्था उत्पन्न न हो इसके लिए अधिकारियों को खास तौर पर हिदायत दी गई थी. इधर, ईद-उल-अजहा की नमाज के दौरान सदर अस्पताल स्थित ईदगाह और खजांची जामा मस्जिद के आस पास भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है