26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग में गणपति पूजा के मंच पर सजी संगीत की महफिल

महागणपति महोत्सव

पूर्णिया. महागणपति महोत्सव के मौके पर बीती रात गुलाबबाग में संगीत की महफिल सजायी गई जिसमें गुलाबबाग के छोटा बिहारी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने जलवा बिखेरा. ज्यों-ज्यों रात ढलती रही त्यों-त्यों सुरों की यह महफिल परवान चढत़ी गई. सुरों की इस महफिल में भक्ति गीतों के साथ गजल और सिनेमाई संगीत हावी रहे. दरअसल, आयोजन समिति ने रोजाना की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था और छोटा बिहारी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार गुलाबबाग के भक्तों से सीधा रु ब रु थे. गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ. कुछ भक्ति गीतों के बाद ‘दारोगाजी हो… चार दिन, चिट्ठी ना कोई संदेश…. दरोगा जी चोरी हो गइल जैसे गीतों के जरिये श्रोताओं को कार्यक्रम से बांधने की कोशिश की गई. सिंगर पलक सिंह ने जब अपनी सुरीली आवाज में गीत सुनाए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा. पलक सिंह की खनकती आवाज के साथ कानों तक पहुंचे श्रोता झूमने लगे. फिर तो संगीत का एक माहौल बन गया और एक पर एक गीत व गजल फिजां में तैरने लगे. गाने के साथ बीच-बीच में श्रोता गणपति बप्पा मोरया का जयकारा भी लगाने लगे. श्रवण सम्राट ने अपनी प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बटोरी जबकि साथी कलाकार संजय के गीतों को भी सराहा गया. खास तौर पर बप्पा दा,सुमित झा, बजरंगी और पप्पू की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब पसंद किया. श्रोताओं के मनोरंजन के लिए भक्ति कार्यक्रमों के बीच अलग-अलग आइटम भी पेश किए गये. मंच संचालन आकाशदीप कर रहे थे. यह कार्यक्रम लगभग पूरी रात चलता रही. इस दौरान भक्ति संगीत के प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. सैकड़ों स्त्री व पुरुष सीट नहीं मिलने के बावजूद खड़े होकर भक्ति संगीत का आनंद ले रहे थे. फोटो- 15 पूर्णिया 3- महागणपति महोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें