11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इज्तेमा में शामिल हुए सांसद, क्षेत्र की तरक़्की, खुशहाली और शांति के लिए मांगीं दुआ

क्षेत्र की तरक़्की, खुशहाली और शांति के लिए मांगीं दुआ

पूर्णिया. शोभागंज हरदा में आयोजित पूर्णिया ज़िला इज्तेमा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न राज्यों और जिलों से तशरीफ लाये आला हज़रत से मुलाक़ात की और प्रदेश तथा देश में अमनचैन, शांति और सौहार्द कायम रहने की दुआ करने की अपील की. धार्मिक मंच से उन्होंने समाज में भाईचारे और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का संदेश दिया. सांसद पप्पू यादव ने इज्तेमा के दौरान कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन लोगों को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी प्रेम, सहिष्णुता तथा इंसानियत की भावना को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने पूर्णिया सहित पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र की तरक़्की, खुशहाली और शांति के लिए विशेष दुआएं मांगीं. साथ ही यह भी कहा कि विविधताओं से भरे समाज में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग ही विकास की असली नींव है.इज्तेमा में बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों की उपस्थिति रही, जहां धार्मिक तकरीरों और दुआओं के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया गया. सांसद ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता और राष्ट्रीय अखंडता को मजबूत करते हैं. उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे नफरत और विभाजन से दूर रहकर शिक्षा, रोजगार और समाज सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, जिला परिषद विवेका यादव, मुमताज समीती, पूर्व मुखिया जियाउल रहमान, पूर्व मुखिया पवन यादव, मो आजाद, इस्तमा कमीटी मो परवेज, प्रवीण यादव मो नेयर, मो समशेर,मो फारुक, मो मोहफिज, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel