24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट स्टेशन की बदहाली देख बिफरे सांसद

रेलवे स्टेशन किया औचक निरीक्षण

पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन किया औचक निरीक्षण पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जतायी. उन्होंने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी, खराब आरओ पानी की अव्यवस्था, गंदे बाथरूम, यात्रियों के बैठने की अनुपयुक्त व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं की बदहाली को लेकर रेल प्रशासन को फटकार लगायी.निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि स्टेशन पर साफ-सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक है. यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है, बाथरूम बदहाल स्थिति में हैं और बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है. स्टेशन पर कार्यरत ठेकेदारों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही थी. यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने तुरंत हाजीपुर स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक, समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम और सीनियर डीइएन से फोन पर बात कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. सांसद ने स्टेशन मास्टर को स्पष्ट निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो इसके लिए रेल मंत्रालय और मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. साथ ही सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे. पप्पू यादव ने कहा कि यात्रियों को सम्मान और सुविधा मिलनी चाहिए. यह उनका अधिकार है, और मैं इस अधिकार की लड़ाई हर स्तर पर लड़ता रहूंगा. उन्होंने रेल प्रशासन को जरूरी सुधार करने का अल्टीमेटम भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel