पूर्णिया. जिले के धमदाहा और रुपौली प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक की लहर में डुबो दिया. के नगर प्रखंड के बनिया पट्टी गांव निवासी नीतीश कुमार (28 वर्ष), पिता जगर्नाथ राम और रुपौली प्रखंड के आझो कोपा गांव निवासी संजीत कुमार साह (28 वर्ष), पिता विनोद साह की एक भीषण दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे की सूचना मिलते ही सांसद पप्पू यादव ने अपने प्रवक्ता राजेश यादव को तुरंत अस्पताल भेजकर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. राजेश यादव ने तत्काल प्रशासन से समन्वय स्थापित किया और पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने में सीधा सहयोग किया, ताकि परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. राजेश यादव ने उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में पूरा संगठन और सांसद पप्पू यादव सदैव उनके साथ खड़ा है. जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

