सांसद ने संवाद के दौरान शिक्षा सुधार, एआइ हब और युवाओं के भविष्य पर खुलकर की बातचीत
पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-युवा शामिल होकर अपनी समस्याएं, आकांक्षाएं और सुझाव सांसद के साथ साझा किया. संवाद का उद्देश्य केवल भाषण देना नहीं, बल्कि छात्रों की वास्तविक समस्याओं को सुनना और ऑन स्पॉट समाधान की दिशा में ठोस पहल करना था.सभी मुद्दे को आगामी लोकसभा सत्र में सदन के पटल पर रखेंगे
कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद पप्पू यादव ने छात्रों से खुलकर बात करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि वे किसी औपचारिकता के लिए नहीं, बल्कि समाधान के लिए यहां आये हैं. छात्रों ने भी इस भरोसे पर अपनी बातें बेबाकी से रखी. संवाद के दौरान कॉलेज में समय पर कक्षाएं नहीं चलने, पुस्तकालय की अपर्याप्त सुविधाएं, सेमेस्टर सिस्टम से जुड़ी व्यवहारिक परेशानियां, सत्र विलंब, विभिन्न कॉलेजों में हॉस्टल की कमी, परिसर में नशाखोरी की समस्या और छात्रों से हो रही उगाही जैसे गंभीर मुद्दे सामने आये. छात्रों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सांसद पप्पू यादव ने मौके पर ही कॉलेज प्रशासन से संवाद किया. प्राचार्य और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कक्षाओं की नियमितता सुनिश्चित की जाए, लाइब्रेरी सुविधाओं को मजबूत किया जाए और छात्रों के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगायी जाए. सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि यहां उठाए गए हर मुद्दे को वे आगामी लोकसभा सत्र में हूबहू सदन के पटल पर रखेंगे.
उन्होंने घोषणा की कि पूर्णिया को एआइ ऑटोमेशन के प्रशिक्षण का देश का एक बड़ा केंद्र बनाना उनकी प्राथमिकता है. इस दिशा में शुरुआती कदम के तौर पर अमेरिका की तीन कंपनियों से बातचीत भी की जा चुकी है. उद्देश्य यह है कि कोसी-सीमांचल के युवाओं को अपने ही क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण मिले और वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनें. पप्पू यादव ने पूर्णिया में इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल बताया. इस मौके पर छात्र अध्यक्ष करण यादव, अभिषेक आनंद, सुमित यादव, सुमित यादव, राजीव पोद्दार, विशाल यादव, अभिजीत आनंद, सुमित कुमार, प्रियांशु कुमार, अमित कुमार, ऐराफ, दिनर, सोनू यादव, नितेश गुप्ता, बृजेश कुमार, मौसम कुमार, प्रभास यादव, प्रदीप सर, रवि झा, अंकित कुमार, अजय कुमार राणा आदि छात्र मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

