14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा ने पकड़ा जोर, सीजन का सर्वाधिक ठंड का दिन रहा सोमवार

मौसम में बदलाव के साथ अब धीरे-धीरे ठंड परवान चढ़ने लगी है. पछुआ हवा ने जोर पकड़ लिया है, जिससे सुबह और रात की ठिठुरन बढ़ गयी है.

पूर्णिया. मौसम में बदलाव के साथ अब धीरे-धीरे ठंड परवान चढ़ने लगी है. पछुआ हवा ने जोर पकड़ लिया है, जिससे सुबह और रात की ठिठुरन बढ़ गयी है, जबकि ठंडी हवाओं के प्रभाव से दिन की तपिश भी अपेक्षाकृत कम होने लगी है. वैसे, तापमान में गिरावट के कारण सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. इधर, न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है जिससे लोगों को कड़क ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव के साथ ठंड के तेवर भी कड़े होंगे. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य दिसम्बर से ठंड और तेज हो सकती है. इस बीच सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दरअसल, बदलते वक्त के साथ जिले में पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. रविवार देर रात और सोमवार की सुबह काफी ठंड का अहसास हुआ. हालांकि कोहरा का बहुत असर नहीं रहा पर अहले सुबह लोगों को परेशानी हुई. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तेज पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है, जिससे ठंड की रफ्तार अब पहले से तेज हो रही है. इधर, सोमवार की सुबह सर्द हवा के साथ हुई पर धूप से राहत मिली. वैसे, इस धूप का असर दोपहर होते-होते खत्म हो गया और दिन में भी लोगों को ठंड का अहसास होने लगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अब धीरे-धीरे ठंड का असर तेज होगा. मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पर इस ठंड से बचाव करने की सलाह दी है. इस बीच अस्पतालों व निजी क्लिनिकों में ठंड से प्रभावित रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. ठंड का असर सड़क और बाजारों पर भी देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel