प्रतिनिधि, बीकोठी. बीती रात्रि बड़हराकोठी-हरीराही मुख्यमार्ग पर आदर्श मध्य विद्यालय बड़हराकोठी के गेट के ठीक सामने सैलून चलाने वाले महादेव टोला हरिराही गांव निवासी परमानंद ठाकुर के पुत्र पप्पू कुमार से चार अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल और 500 रुपया नगद छीन लिया. इस बाबत पीड़ित सैलून संचालक पप्पू कुमार ने बड़हरा थाना में आवेदन दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है .जांचोपरांत मामला दर्ज कर लिया जाएगा.जानकारी के अनुसार पप्पू कुमार मंगलवार रात्रि साढ़े सात बजे सैलून बंद कर साइकिल से अपने घर महादेव टोला हरिराही जा रहा था. कामस्थान के आगे मोड़ पर पहुंचने के साथ ही एक मोटरसायकिल पर सवार चार अपराधियों ने पप्पू को धक्का देकर साइकिल से गिर दिया. पप्पू के गिरते ही अपराधियों ने पप्पू की जेब मे रखा मोबाइल और नगद 500 रुपया निकाल फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

