10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ईस्ट ब्लॉक में सोमवार को विधायक विजय खेमका ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

पूर्णिया. पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ईस्ट ब्लॉक में सोमवार को विधायक विजय खेमका ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. उन्होंने विधायक निधि से रानीपतरा सर्वोदय गांधी पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया तथा धनगामा कोहवार स्थान पर शौचालय, बाथरूम और बरबन्ना में आंगनबाड़ी से चौहान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. राजीगंज पंचायत में मटिया–मोतीनगर एवं गौरा पंचायत में कदवा-डांगी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ने किया. दीवानगंज पंचायत में बिलरिया से बरबन्ना तक सड़क का उद्घाटन भी विधायक ने किया. विधायक ने कहा ईस्ट ब्लॉक के विभिन्न पंचायत में 14 नयी सड़कों का पक्कीकरण शीघ्र प्रारंभ होगा तथा ग्रामीण कार्य विभाग से उन्नयन योजना के तहत 40 सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा. उन्होंने बताया गांवों में अब शहर जैसी सुविधाए पंचायत भवन, खेल का मैदान, हेल्थ सेंटर, नल-जल, वार्ड में एलईडी लाइट, हर घर बिजली, स्कूल में भवन उपलब्ध हो रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर मनोज गोस्वामी, पानो देवी, मंगल पोद्दार, बिरेन्द्र सिंह, नूतन देवी, दशरथ चौहान, बादल यादव, विनोद मेहता, जिला पार्षद राजीव सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel