पूर्णिया. बनमनखी निवासी जनसंघ से भाजपा की यात्रा तय करने वाले महावीर सुरेका के निधन पर पार्टी और समाज में शोक की लहर है. इस दुखद अवसर पर विधायक विजय खेमका ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चे अभिभावक को खो दिया है. उनका इस तरह असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है. वे न केवल एक समर्पित कार्यकर्ता थे, बल्कि संगठन के स्तंभ के रूप में सदैव सक्रिय रहे. दिवंगत महावीर सुरेका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे और बनमनखी व पूर्णिया क्षेत्रों में संगठन को सुदृढ़ करने में उनकी भूमिका सदैव उल्लेखनीय रही. वे संगठन के लिए एक गर्जन की तरह मार्गदर्शन करते रहे और भाजपा के विस्तार में उनका योगदान अमूल्य रहा. उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है