पूर्णिया. पूर्णिया से गायब हुआ 11वीं कक्षा के छात्र को सहायक खजांची थाना की पुलिस ने 15 दिन बाद हरियाणा के गुड़गांव से बरामद कर लिया.बरामद छात्र सहायक खजांची थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसके पिता एक निजी स्कूलों में शिक्षक हैं.पुलिस द्वारा बताया गया की बीते 28 नवंबर को छात्र घर से कोचिंग जाने के क्रम में गायब हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद 2 दिसंबर को थाना में मामले की प्राथमिक की दर्ज कराई गई. इसके बाद अनुसंधान के क्रम में छात्र को गुड़गांव पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

