पूर्णिया. एक सप्ताह पूर्व गायब हुई एक 19 वर्षीया युवती को सहायक खजांची थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया. गायब हुई युवती जिले के चंपानगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. युवती के गायब हो जाने के बाद उसके पिता द्वारा बीते 15 दिसंबर को सहायक खजांची थाना में कांड 417/25 दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि युवती को कचहरी के पास बरामद किया गया. मामले में अग्रिम करवाई की जा रही है. युवती का मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

