घायल शिक्षक मध्य विद्यालय चैनपुरा जानकीनगर में हैं कार्यरत अररिया के भरगामा थाना के बिसहरिया का रहनेवाला है मो जुनैद हाजी प्रतिनिधि, जानकीनगर. गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल शिक्षक मो जुनैद हाजी मध्य विद्यालय चैनपुरा में कार्यरत हैं. गोली उनके कमर में लगी है. घायलावस्था में उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. यह घटना तब हुई जब वह सुबह करीब 6.30 बजे अपने घर से स्कूल जा रहे थे. सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार एवं जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात की. उन्होंने बताया कि अबतक शिक्षक को गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पहली नजर में यह छिनतई का मामला प्रतीत होता है. घायल शिक्षक 41 वर्षीय मो जुनैद हाजी, पिता मो.वासिल वार्ड नंबर-12 पंचायत बिसहरिया थाना भरगामा जिला अररिया के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि वह सुबह अपनी बाइक से मध्य विद्यालय चैनपुरा जा रहे थे. इसी बीच, पूर्णिया-सहरसा एन.एच.107 पर नारायण आइटीआइ कालेज के नजदीक घात लगाये एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर शिक्षक को रोकने का इशारा किया.गाड़ी रोकने के बाद बदमाशों ने शिक्षक को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था. किसी तरह शिक्षक जान बचाकर गांव की ओर शोर-मचाते हुए भागने लगा. शोर सुनकर घटनास्थल के पास मकई काट रहे किसान शोर सुनकर दौड़े. किसानों को आते देख कर बदमाशों ने सहायक शिक्षक पर गोली मार कर भाग निकला. घायल सहायक शिक्षक ने मोबाइल से अपने स्कूल को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही शिक्षक एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल सहायक शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. डाक्टरों ने आपरेशन कर कमर में फंसी गोली को निकाल लिया है. इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमारी एवं रूपेश्वरी ओपी प्रभारी सुष्मिता कुमारी बदमाशों के भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर छापेमारी कर रहे हैं. घायल सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय चैनपुरा जानकीनगर में ऊर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित सहायक शिक्षक अभी इलाजरत हैं. परिजनों की ओर से भी लिखित आवेदन अबतक नहीं मिला है. लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है