21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री लेशी सिंह का एनडीए कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया जोरदार स्वागत

केनगर

केनगर. पटना में पदभार ग्रहण करने के बाद केनगर प्रखंड मुख्यालय पहुंची मंत्री लेशी सिंह का आदिवासियों के ढोल नगाड़े के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचाना मेरी पूर्व की भांति प्रथम प्राथमिकता रही है पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके चौथी बार भी मंत्री का दायित्व सौंपा है. अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा जिले के साथ पूरे बिहार के लोगों की चिंता करती रही और करती रहूंगी. यह सम्मान केवल मेरा नहीं, जदयू के हर कार्यकर्ता का है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से पार्टी को मजबूत किया है. हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है. धमदाहा विधानसभा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने बनभाग चौक,केनगर चौक,बिठनौली पश्चिम पंचायत, गोकुलपुर चौक,सरसी चौक आदि विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर भव्य तैयारियां की थीं. जैसे ही मंत्री पूर्णिया से बनभाग चौक के रास्ते पर होकर पहुंची तो उन्हें समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया. इस मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील मेहता, प्रखंड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुबोध मेहता, केनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष आर्दश कुमार उर्फ गोलू, केनगर जदयू अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो0 मुर्तजा आलम,प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष मो. दाउद आलम, जदयू प्रखंड महासचिव मो. आलम, बनभाग चुनापुर युवा अध्यक्ष मो. राशिद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel