बिहार विधानसभा चुनाव पूर्णिया.बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक महानंदा सभागार में हुई. इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा गैर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता का शत् प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ आदर्श आचार संहिता के अनुरूप कार्य करने के लिए विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

