पूर्णिया. मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से जिले के सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. प्रथम पाली में 18434 परीक्षार्थी में से 18059 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 17014 में से 16646 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 368 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह परीक्षा के पहले दिन 35448 परीक्षार्थी में से 34705 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 743 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखीं. जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर करीब 36 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्राओं में खास उत्साह देखने को मिला. परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे ही परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की भीड़ लग गयी. सुबह 9 बजे तक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक चली. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ली गयी. जिला मुख्यालय में बने आदर्श परीक्षा केंद्र पूर्णिया सिटी स्थित राजा पृथ्वी चन्द्र विद्यालय को फूल व गुब्बारों से सजाया गया. वहीं शहरी क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा केंद्रों पूरी जांच पड़ताल कर अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. जूता पहन कर केंद्र के अंदर जाना वर्जित था. जो भी छात्र-छात्राएं जूता पहन कर परीक्षा देने पहुंचे, उन्हें केंद्र के मुख्य गेट पर ही खुलवाया गया. जिला स्कूल केंद्र पर छात्रों से जूता गेट के बाहर ही खुलवाया गया.वहीं पहले दिन हिंदी का पेपर छात्र छात्राओं को आसान लगा. इस कारण परीक्षा केंद्र से निकलते हुए उनके चेहरों में मुस्कान नजर आई. शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से परीक्षा दे कर निकल रही छात्राओं के चेहरे खिल उठे. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों को भी मोबाइल ले जाने की मनाही रही. इधर, परीक्षा को लेकर केंद्रों पर परीक्षार्थी एवं अभिभावकों की काफी भीड़ रही. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के सामने हजारों की भीड़ सड़क पर थी. इससे सड़क जाम रहा. …………. कहते हैं परीक्षार्थी 1. मैट्रिक की पहली पाली की परीक्षा हिंदी विषय की थी. पेपर आसान आया था. सभी सवाल आसान थे, किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. परीक्षा की तैयारी पूरे मन से किये हुए हैं. हिंदी विषय को लेकर कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई. फोटो:17 पूर्णिया 31- प्राची कुमारी 2: परीक्षा देने से पहले टेंशन थी. लेकिन जैसे ही हिंदी विषय का पेपर देखा तो सवाल आसान दिखे. पेपर बहुत अच्छा गया है. मैंने जो पढ़ा था सब उसी में से ही आया है. नंबर अच्छे आने की उम्मीद है. फोटो: 17 पूर्णिया 32- रुचि कुमारी 3: मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के अनुसार पहली पाली की परीक्षा अच्छी गयी है. परीक्षा की तैयारी विद्यालय और कोचिंग में भी किये हैं. इसके अलावा यूट्यूब से भी परीक्षा की तैयारी की हूं. विश्वास है कि सभी विषय की परीक्षा अच्छी जायेगी. फोटो: 17 पूर्णिया 33- स्वीटी कुमारी 4: परीक्षा से पहले मन में भय बना हुआ था. लेकिन परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते ही सब डर खत्म हो गया था. परीक्षा केंद्र का भी माहौल अच्छा है. कुल मिलाकर परीक्षा बेहतर गयी है इसलिए उम्मीद है कि परिणाम भी अच्छा आएगा. फोटो: 17 पूर्णिया 34- प्रियंका कुमारी 5: हिंदी का पेपर न तो हार्ड था और न ही आसान था. सभी प्रश्न मीडियम स्तर का था. 100 नंबर के प्रश्न पत्र में करीब 80 से अधिक नंबर आने की उम्मीद है. कोई भी सवाल ऐसा नहीं था जिसे मुश्किल कहा जा सके. लेकिन सभी प्रश्नों का हल की हूं. फोटो: 17 पूर्णिया 35- पूजा कुमारी फोटो. 17 पूर्णिया 36- परीक्षा देकर निकलती छात्राएं 37- जिला स्कूल केंद्र पर जूता खोलते छात्र 38- राजकीय कन्या उच्च विद्यालय केंद्र के बाहर लगी परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है