13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मार्केट यार्ड : खेमका

विधायक ने की गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के निर्माण कार्यों की समीक्षा

विधायक ने की गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के निर्माण कार्यों की समीक्षा पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पुल निगम के अधिकारी से किया गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के निर्माण कार्यों की समीक्षा, मार्केट यार्ड में आधुनिक सुविधाओं से लैस निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का कार्यपालक अभियंता को दिया शख्त निर्देश. विधायक कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण इकाई के अभियंताओं के साथ विधायक ने चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट ली. गुलाबबाग मार्केट यार्ड में रोड निर्माण, नाला निर्माण, नई दुकानें, टॉयलेट, वेंडिंग प्लेटफॉर्म, वर्कर कैंटीन, वर्कर रेस्ट शेड, मछली बाजार, मुख्य गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण यूनिटों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए विधायक ने कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यों को शीघ्र गति से पूरा कर विभाग को समय पर हैंडओवर करे. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आलू एवं प्याज ज़ोन में तकनीकी समस्याओं की वजह से कुछ कार्यों में देरी हुई है, परंतु रजिस्ट्रेशन ऑफिस, वर्कर कैंटीन, टॉयलेट, वर्कर रेस्ट शेड आदि का कार्य 100% पूरा कर लिया गया है. विधायक ने अधिकारियों को शिथिलता दूर कर शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिया. विधायक विजय खेमका ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार में किसी भी प्रकार की मनमानी करने की छूट नही है. किसान, श्रमिक और व्यवसायियों के हित में मार्केट यार्ड को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि दुकानदारों, वेंडरों और किसानों को बेहतर सुविधा मिल सके. विधायक ने कहा कि शीघ्र ही सरकार से बात कर प्रशासन की देख रेख में नियमानुसार निर्मित नई दुकानों का भी आवंटन करने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel