13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमाम अहमद रजा कॉन्फ्रेंस व मकाम जदीद तामीर जामा मस्जिद का होगा आयोजन

केनगर प्रखंड

केनगर. केनगर प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड सं०- 05 नूरी चौक (चक परोरा) में एक दिवसीय तालिमाते इमाम अहमद रजा कन्वेंशन व मकाम जदीद तामीर जामा मस्जिद का आयोजन होने जा रहा है. मौलाना मंजूर रजा रिजवी खतीबे इमाम, जामा मस्जिद, चक परोरा ने बताया कि चक परोरा गांव स्थित जामा मस्जिद का निर्माण कार्य एवं नवनीकरन को लेकर एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ़ आलिमेदिन के साथ शायरे इस्लाम तसरीफ ला रहे हैं. इस जलसे में आलिमे दिन – हजरत मौलाना सैफुल्लाह अलिमी, कलकत्तवी, हजरत मौलाना इजहार अशरफ, कलकत्तवी, हजरत मुफ्ती जुबैर आलम, काजिये सीमांचल, पूर्णिया, हजरत मुफ्ती हसन रजा, पूर्णिया, हजरत मुफ्ती अयाज आलम, मिल्की पूर्णिया के साथ शायरे इस्लाम – अख्तर परवाज नईमी, मुरादाबादी, महबूब जफर देहलवी, इस्तियाक रजा फैजी, कटिहारी शरीक होंगे. इस जलसे की नकाबत – अली रजा रहबर, कटिहारी, आरिफ रजा नूरी, कटिहारी करेंगे. नाजिमे जलसा – मौलाना मंजूर रजा रजवी, खतीबे इमाम, जामा मस्जिद, चक परोरा कर रहे है. यह जलसा 16 नवम्बर को होगा. इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले मो. परवेज आलम, मो. महमूद आलम, समसाद आलम, मो. शाहिद आलम, आसिफ खान, मो. मंजर आलम, मो. जावेद आलम, मो. सरफराज आलम, मो. इबरार आदि की ओर से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel